आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख – नई याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों की नई याचिका पर सुनवाई टाली

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी तुरंत राहत

दिल्ली में आवारा कुत्तों से जुड़े विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने नई दायर याचिका पर जल्द सुनवाई करने से मना कर दिया।

एमसीडी की कार्रवाई पर सवाल

याचिका में एमसीडी द्वारा जारी उस नोटिफिकेशन को चुनौती दी गई थी जिसमें आवारा कुत्तों को उठाकर शेल्टर भेजने की बात कही गई थी।

याचिकाकर्ता की ओर से दलील

याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि यह नोटिफिकेशन न्यायिक प्रक्रिया के विपरीत है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच को इस पर अंतिम फैसला देना है।

पिछली सुनवाई का जिक्र

11 अगस्त को हुई सुनवाई में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर. महादेवन ने आदेश दिया था कि दिल्ली-एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में भेजा जाए। उन्हें सड़कों पर दोबारा नहीं छोड़ा जाए।

कोर्ट का साफ संदेश

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि तत्काल सुनवाई संभव नहीं है। ऐसे में एमसीडी द्वारा कुत्तों को शेल्टर भेजने की मौजूदा प्रक्रिया जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment