पहल : प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए पुलिस मुनादी कराकर ग्रामीणों को कर रही जागरूक

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

रायगढ़। प्रतिवर्ष मानसून के समय प्राकृतिक आपदा की घटनाओं में इजाफा देखा गया है, ऐसी घटनाओं में जनहानि चिंताजनक है, कई बार ऐसी घटनाओं में लोगों की लापरवाही भी देखी गई है जिसे जरा सी सावधानी बरतते हुये टाला जा सकता था । ऐसी घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना लैलूंगा, धर्मजयगढ़, घरघोड़ा, तमनार और कापू में पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों को प्राकृतिक आपदाओं के समय विशेष सावधानी बरतने जागरूक किया जा रहा है । पुलिस क्षेत्रवासियों से अपील कर रही है कि भारी बरसात के समय उफनती, नदी, नालों के किनारे नहीं जाये । भारी बरसात, गर्जना के समय हो सके तो घरों में सुरक्षित रहें, बिजली गर्जना, बरसात के समय मोबाइल के इस्तेमाल से बचें और सर्पदंश और जहरीले कीटों से बचने बरसात के समय जमीन में ना सोयें । पुलिस की इस पहल की क्षेत्र में आम लोगों द्वारा सराहना की जा रही है ।

Share This Article
Leave a comment