Raigarh News : ग्राम दर्रामुड़ा से कोसमनारा बाबा धाम तक निकाली गई कांवड़ यात्रा, भारी संख्या में शामिल हुए भोलेनाथ के भक्त

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read

रायगढ़। जिले में आस्था का केंद्र हठ योगी तपस्वी बाबा श्री श्री 108 श्री सत्यनारायण बाबा जी का धाम है। जहां लोग बाबा सत्यनारायण को साक्षात भगवान का अवतार मानते हैं। शहर से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर स्थित कोसमनारा में हर वर्ष सावन के महीनों में यहां भक्तों का जनसैलाब बाबा के दर्शन पाने उमड़ता हैं। रविवार की देर रात से ही बाबाधाम में भक्तगण कतारबद्ध नजर आते हैं। पूरे सावन भर कोसमनारा बाबाधाम में मेले का माहौल रहता है और प्रतिदिन यहां भोलेनाथ की पूजा-अर्चना होती है। इसी तारतम्य में 06 अगस्त रविवार को खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा से कोसमनारा बाबा धाम तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्तगण शामिल हुए।

ग्राम दर्रामुड़ा के मांड नदी से शाम 05 बजे गंगा मैय्या की पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के पश्चात कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ में पवित्र जलभर कर बाबा धाम के लिए पद यात्रा प्रारंभ किया। डीजे साउण्ड पर भोलेनाथ के भक्तिमय भजनों के साथ-साथ कांवड़ यात्री बोल बंम के जयकारा लगाते हुए बाबा धाम की ओर आगे बढ़ते रहें, जो धीरे-धीरे कोसमनारा बाबा धाम तक पहुंचीं। जहां 07 अगस्त को सावन सोमवार के अवसर पर सत्यनारायण बाबा के सानिध्य में भक्तों ने बेलपत्र, दूध, दही, अक्षत, सहित अन्य पूजन सामग्रियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और सभी भक्तों ने पूजा-अर्चना भी किया।

बता दें की भगवान भोलेनाथ के भक्तों की कांवड़ यात्रा ग्राम दर्रामुड़ा से निकली, जो ग्राम जामपाली, कुर्रूभांठा, रक्सापाली और एनएच-49 से होते हुए बाबा धाम तक पहुंची। जहां सभी भक्तों ने पूजा-अर्चना किया। कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए कुर्रूभांठा शनिमंंदिर के पास तथा आगे एनएच-49 पर जगह-जगह जलपान की व्यवस्था किया गया था। जनपद पंचायत खरसिया उपाध्यक्ष कन्हैया पटेल एवं प्रदुम्न पटेल सहित पूरी टीम, कांवड़ यात्रा आयोजन मुकेश पटेल व पूरी टीम, देवरी से ताराचंद यादव, रायगढ़ से डीआर सिंह के द्वारा भोलेनाथ के भक्तों के लिए जलपान की उचित व्यवस्था किया गया था।

कांवड़ यात्रा का आयोजन मुकेश पटेल, लवकुश पटेल, हिन्दू पटेल, परदेशी पटेल, टेकलाल पटेल, रेशम पटेल, भूपेश वैष्णव, पीलादास वैष्णव, गिरिश राठिया, कृष्णाचंद पटेल, पंकज पटेल, सोनू पटेल, सुशांत पटेल देहजरी, राजू महाराज कुर्रूभांठा सहित समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग तथा देवरी से ताराचंद यादव के कुशल मार्गदर्शन में कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Share This Article
Leave a comment