दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किए नए वीडियो, 2020 दंगों को लेकर साजिश का दावा

2020 दिल्ली दंगे: सुप्रीम कोर्ट में शरजील इमाम के भड़काऊ भाषणों के नए वीडियो पेश

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

2020 में हुए उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगों से जुड़े अहम मामले में एक बार फिर बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के कथित विवादित भाषणों के वीडियो सबूत के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किए। पुलिस का कहना है कि ये वीडियो CAA विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिए गए भाषणों के हैं, जिनसे इलाके में तनाव बढ़ा और भीड़ को भड़काने में सहायता मिली।

दिल्ली पुलिस की दलील—भाषणों ने हालात बिगाड़े
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इमाम के बयान केवल राजनीतिक अभिव्यक्ति तक सीमित नहीं थे, बल्कि उन्होंने भीड़ को एक विशेष दिशा में उकसाने का काम किया। पुलिस ने कहा कि इन वीडियो में दिखाए गए शब्द और अपील दंगों के दौरान हिंसा को प्रेरित करने वाले माने गए।

इमाम लगातार इन आरोपों को खारिज करते आए हैं और उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं किया।

राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में पेशेवरों की बढ़ती भूमिका—पुलिस की चिंता
सुनवाई के दौरान पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि देश में एक नया रुझान देखने को मिल रहा है—पेशेवर लोग, जैसे डॉक्टर और इंजीनियर, सोशल ऐक्टिविज़्म के नाम पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। पुलिस ने इसे सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती करार दिया।

जमानत याचिका पर भी कड़ी आपत्तियाँ
दिल्ली पुलिस ने इससे पहले दंगा आरोपियों की जमानत याचिका का भी विरोध किया था। हलफनामे में दावा था कि हिंसा को केवल दिल्ली तक सीमित रखने का इरादा नहीं था, बल्कि इसे राष्ट्रीय स्तर पर फैलाकर अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचने की योजना बनाई गई थी।

ट्रंप दौरे के दौरान हिंसा भड़काने की कथित योजना
हलफनामे के अनुसार, दंगों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के समय तेज करने की योजना बनाई गई थी, ताकि CAA को वैश्विक मंच पर विवादास्पद दिखाया जा सके। पुलिस ने इसे एक गहरा और संगठित षड्यंत्र बताया, जिसके कारण 53 लोगों की मौत और भारी संपत्ति नुकसान हुआ।

पुलिस का दावा है कि डिजिटल सबूत और चैट्स ये दर्शाते हैं कि इस घटना का दायरा दिल्ली से आगे बढ़ाने की कोशिश हो रही थी।

Share This Article
Leave a comment