केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुजरात के भुज में आयोजित बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस समारोह में सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार देश से हर एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपने संबोधन के दौरान शाह ने बीएसएफ जवानों के अथक योगदान की सराहना की और राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। इसी मंच से उन्होंने मतदाता सूची में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर भी नागरिकों से समर्थन की अपील की।
शाह ने कहा कि SIR अभियान लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक है, क्योंकि इसके माध्यम से गैर-कानूनी तरीके से मतदाता सूची में शामिल घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया जाएगा। उनके अनुसार, यह प्रक्रिया देश के भविष्य और मतदान प्रणाली की शुचिता को सुरक्षित रखने के लिए अनिवार्य है।
बिना किसी दल का नाम लिए शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियाँ इस अभियान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने जनता को याद दिलाया कि बिहार चुनाव में इस मुद्दे पर एनडीए को स्पष्ट जनादेश मिला था, जो देशभर की भावना को दर्शाता है।
उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे SIR अभियान का पुरजोर समर्थन करें और इसे लोकतंत्र की मजबूती का अहम कदम समझें।
