भारत और अमेरिका के संबंधों में एक बार फिर नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। भारत में पदभार संभालने के बाद नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले वर्षों में भारत का दौरा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता लगातार जारी है।
राजधानी दिल्ली में अपने पहले संबोधन में राजदूत गोर ने भारत को अमेरिका का अहम रणनीतिक और आर्थिक साझेदार बताया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन सच्ची मित्रता वही होती है जो मतभेदों से ऊपर उठकर आगे बढ़े। यही सोच भारत और अमेरिका की साझेदारी को मजबूत बनाती है।
गोर ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्यक्तिगत संबंध दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा देते हैं। उनके अनुसार, मोदी-ट्रंप के बीच भरोसे और संवाद की मजबूत नींव भविष्य में उच्चस्तरीय दौरों और बड़े फैसलों का मार्ग प्रशस्त करेगी।
व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी राजदूत ने भरोसा जताया कि ट्रेड डील पर सक्रिय और सकारात्मक बातचीत चल रही है। उन्होंने संकेत दिया कि भारत, अमेरिका के नेतृत्व वाली प्रमुख वैश्विक पहल ‘पैक्स सिलिका’ का हिस्सा बनेगा, जिससे दोनों देशों के आर्थिक सहयोग को मजबूती मिलेगी।
भारत आगमन को अपने लिए सम्मान की बात बताते हुए गोर ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर तक ले जाना है। आने वाले समय में रक्षा, तकनीक, निवेश और वैश्विक मंचों पर सहयोग और गहरा होने की उम्मीद है।
