शक्ति वंदन कार्यक्रम में मिली सभी योजनाओं की जानकारी

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर से शाम तक संजय मैदान रामभाठा में शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान हितग्राहियों को सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष पूनम दिवेश सोलंकी ने कहा कि यह अच्छा कार्यक्रम है, जिसमें केंद्र की और राज्य की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एवं हितकारी को सीधा लाभ एक ही छत के नीचे पहुंचा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना, प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और हितग्राही को सीधा तौर पर लाभ दिलाने की बात कही। पार्षद श्री संजय देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना सहित विभिन्न केंद्र परिवर्तित योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित जनों को अपने घरों के सामान बाहर को भी स्वच्छ रखने और कहीं पर भी कचरा नहीं फेंकने, कचरा वाहनों में ही घरों से निकलने वाले कचरे को देने की अपील की। पार्षद श्री सुभाष पांडे ने कहा कि यह पहला अवसर है जहां पर एक ही छत के नीचे केंद्र परिवर्तित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को तुरंत मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों को धैर्य के साथ फॉर्म भरने की बात कही। कार्यक्रम को व्हाट परस्त श्रीमती ईशकृपा तिर्की, सुमित्रा सारथी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वार्ड वासी निगम, स्वास्थ्य विभाग और बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment