फेसबुक विज्ञापन से झांसे में आईं महिला डिप्टी डायरेक्टर, 90 लाख गंवाए.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर, छत्तीसगढ़ – राजधानी रायपुर में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग की डिप्टी डायरेक्टर माया तिवारी से एक फर्जी निवेश स्कीम के नाम पर करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगों ने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग से दोगुनी कमाई का लालच देकर उन्हें फंसा लिया। यह मामला नवा रायपुर के राखी थाना में दर्ज किया गया है।

फर्जी कंपनी का विज्ञापन बना झांसे का जरिया

3 मार्च को माया तिवारी ने फेसबुक पर एक वीडियो विज्ञापन देखा, जिसमें दावा किया गया कि सरकार के समर्थन वाली कंपनी में निवेश करने से 6 महीने में रकम दोगुनी होगी। विश्वास होने पर उन्होंने लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर दिया।

महिला कॉलर ने कहा, “सही निर्णय लिया”

रजिस्ट्रेशन के बाद कॉल करने वाली एक महिला ने खुद को “जारा अली खान” बताया और उन्हें निवेश के लिए सराहा। कुछ देर बाद दूसरी महिला “संगीता शर्मा” ने खुद को कंपनी की अकाउंट ऑफिसर बताते हुए फोनपे के जरिए छोटे ट्रांजैक्शन करवाए।

ट्रांजैक्शन दर ट्रांजैक्शन 90 लाख का नुकसान

इसके बाद अलग-अलग नंबरों से कॉल कर अलग-अलग खातों में पैसे जमा करवाए गए। माया तिवारी ने लगभग 20 से अधिक बार 2 लाख से लेकर 11 लाख तक की रकम ट्रांसफर की। कुल मिलाकर उन्होंने ₹89.67 लाख अलग-अलग खातों में भेज दिए।

जुलाई तक दोगुना पैसा लौटाने का झूठा वादा

ठगों ने कहा कि जुलाई तक उनका निवेश दोगुना होकर वापस मिलेगा। लेकिन जब तय समय बीतने पर भी कोई रिटर्न नहीं मिला, तब माया को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने 20 लाख की राशि होल्ड की

रायपुर एसएसपी लाल उम्मेद सिंह के अनुसार, पीड़िता से शेयर निवेश के नाम पर साइबर ठगी हुई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई कर 20 लाख रुपये होल्ड कर लिए हैं और बाकी रकम व आरोपियों की तलाश के लिए साइबर टीम जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment