मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा खतरा टला: बारिश में रनवे पर फिसला एअर इंडिया का विमान, 3 टायर फटे.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

एअर इंडिया की एक फ्लाइट सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान गंभीर हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। कोच्चि से आई फ्लाइट AI-2744 ने सुबह 9:27 बजे जैसे ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया, वह बारिश से गीले रनवे पर फिसल गई।

A320 एयरक्राफ्ट जैसे ही टचडाउन के बाद स्लो डाउन हो रहा था, वैसे ही उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर मुख्य रनवे से करीब 17 मीटर दूर कीचड़ वाले हिस्से में चला गया। इसी दौरान विमान के तीनों टायर फट गए।

घटना के दौरान विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को गंभीर डर का सामना करना पड़ा, लेकिन किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। विमान मामूली क्षति के बावजूद खुद से टैक्सी करके पार्किंग बे तक पहुंचा।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट को जांच के लिए फिलहाल रोक दिया गया है।

इस पूरी घटना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन यानी CSMIA ने भी तत्काल प्रतिक्रिया दी। उनके अनुसार, फिसलन की घटना के बाद इमरजेंसी टीम तत्काल सक्रिय हो गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मुख्य रनवे 09/27 को हल्का नुकसान पहुंचा है, इसलिए विमान संचालन की निरंतरता के लिए सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया है। CSMIA ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

Share This Article
Leave a comment