कामिका एकादशी और सावन सोमवार का दुर्लभ संयोग, बना सर्वार्थ सिद्धि योग

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read

इस वर्ष सावन का दूसरा सोमवार कामिका एकादशी के शुभ संयोग के साथ आया है। आज वृद्धि योग, ध्रुव योग, गौरी योग, अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे पांच शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों में शिव और विष्णु की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है।

श्रद्धालु शिव-पार्वती और विष्णु-लक्ष्मी की पूजा कर व्रत रख रहे हैं।यह दिन भक्तों के लिए शुभ फल, समृद्धि और इच्छाओं की पूर्ति का प्रतीक बन गया है। छत्तीसगढ़ के शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने विशेष पूजन और अभिषेक किया है।

Share This Article
Leave a comment