दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में सोमवार सुबह एक महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत हो गई। महिला जागेश्वरी साहू पिछले पांच वर्षों से पति से अलग रह रही थीं और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। पुलिस को आशंका है कि महिला मानसिक तनाव में थी, जिसकी वजह से यह त्रासदी हुई हो सकती है।
जागेश्वरी अपनी बेटी दिव्यांशी के साथ अपने पिता के घर में रहती थीं। सुबह 6:30 बजे जब घर में आग लगी, तो दोनों अंदर ही फंस गईं और पूरी तरह झुलस गईं।दुर्ग एएसपी ने पुष्टि की है कि फॉरेंसिक टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।