शिवराज सिंह चौहान के काफिले से छुट गईं साधना सिंह, मूंगफली केंद्र में कर रही थीं इंतजार.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं और इसी दौरान एक रोचक और चर्चा का विषय बन चुकी घटना सामने आई। शनिवार को वे जूनागढ़ से राजकोट की ओर निकल रहे थे, तभी उनके काफिले में एक महत्वपूर्ण गलती हुई – उनकी पत्नी साधना सिंह पीछे छूट गईं।

दरअसल, शिवराज सिंह मंच से विदा ले रहे थे और घड़ी बार-बार देखकर जल्दबाज़ी में निकल गए। कुछ दूरी तय करने के बाद जब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी पत्नी साथ नहीं हैं, तो काफिला तुरंत वापस मुड़ा।

इस दौरान साधना सिंह गिरनार के दर्शन करके लौट चुकी थीं और मूंगफली अनुसंधान केंद्र के प्रतीक्षालय में मंत्रीजी का इंतजार कर रही थीं। मामला तूल पकड़ने पर शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय ने सफाई दी कि कार्यक्रम और आवास गेस्ट हाउस के दो अलग हिस्सों में थे। सुरक्षा वाहनों की दिशा अलग थी, जिसे बदलने में 10 मिनट का विलंब हुआ।

इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद शिवराज सिंह का दौरा काफी सक्रिय रहा। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, गिर नेशनल पार्क में वन्य जीवों के दर्शन किए और किसानों से सीधे संवाद किया।

मूंगफली अनुसंधान केंद्र के दौरे में उन्होंने ‘लखपति दीदी’ योजना की महिलाओं से बातचीत की और गुजरात की प्रसिद्ध मूंगफली किस्म ‘गिरनार-4’ की गुणवत्ता के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने खेतों में जाकर कृषि मशीनों का निरीक्षण भी किया।

इसके बाद उनका ध्यान फिर गिर नेशनल पार्क की सफारी पर गया, जहाँ उन्होंने शेरों, मोरों और पक्षियों को नज़दीक से देखा। उन्होंने कहा कि यहां की जैव विविधता अद्भुत है और यह जंगल केवल प्राकृतिक संपदा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते यहां की गई व्यवस्थाओं की उन्होंने सराहना की और कहा कि अब लोग वन्य जीवन को सुरक्षित ढंग से बहुत पास से देख सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment