अमरकंटक से भोरमदेव तक 151 KM की कांवड़ यात्रा पर निकलीं विधायक भावना बोहरा.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

सावन मास के दूसरे सोमवार को जनप्रतिनिधित्व और श्रद्धा का अद्वितीय मेल देखने को मिला, जब पंडरिया क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा कांवड़ यात्रा पर रवाना हुईं। वे अमरकंटक से मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर 151 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकलीं हैं। यह यात्रा सात दिनों तक चलेगी और अंतिम पड़ाव होगा प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर, जहां वे जलाभिषेक करेंगी।

इस कठिन यात्रा में जंगल, पहाड़ और नदी-नालों की बाधाएं आएंगी, लेकिन विधायक बोहरा और उनके साथ चल रहे सैकड़ों श्रद्धालु ‘बोल बम’ और ‘हर हर नर्मदे’ के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

जनसेवा की मिसाल बनी यात्रा
यह पदयात्रा केवल एक धार्मिक प्रयास नहीं, बल्कि सामाजिक समर्पण का परिचायक है। विधायक भावना बोहरा पिछले चार वर्षों से अमरकंटक में छत्तीसगढ़ से आने वाले कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क भंडारा चला रही थीं। श्रद्धा और सेवा से प्रेरित होकर इस बार उन्होंने स्वयं कांवड़ उठाने का निश्चय किया और उसे संकल्प रूप में पूर्ण करने निकली हैं।

सावन में शिवभक्ति का उत्सव
सावन माह में कवर्धा से लेकर अमरकंटक तक “हर हर महादेव” की गूंज है। इस समय पंचमुखी बूढ़ा महादेव और भोरमदेव मंदिर जैसे शिवधामों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस कांवड़ यात्रा ने एक धार्मिक आयोजन को जनआस्था, सेवा और प्रकृति से जुड़ाव का रूप दे दिया है।

Share This Article
Leave a comment