घर से बाहर बुलाकर मारे गए दो ग्रामीण, बीजापुर में पसरा सन्नाटा और डर

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

बीजापुर के छुटवाई गांव में ग्रामीणों की निर्मम हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में कवासी जोगा और मंगलू कुरसम को घर से बाहर बुलाकर मार डाला।मंगलू का बेटा नंदू पहले ही पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका था, इसी कारण उसे निशाना बनाया गया

परिवार और ग्रामीण भयभीत हैं, कई लोगों ने गाँव छोड़ने की बात कही है। इस घटना ने माओवाद के बचे हुए असर को फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने कहा कि माओवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन तेज किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment