रायपुर में 3 अगस्त को निकलेगी भव्य कांवड़ यात्रा, झांकियों और लोकनृत्य का दिखेगा अद्भुत संगम.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर शहर एक बार फिर शिव भक्ति से सराबोर होगा, क्योंकि आगामी 3 अगस्त 2025 को विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विधायक राजेश मूणत की अगुवाई में हर वर्ष की तरह इस बार भी अत्यंत भव्य रूप में संपन्न होगा। यात्रा की तैयारी को लेकर एकात्म परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें व्यवस्थाएं तय की गईं।

इस कांवड़ यात्रा का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर से होगा। श्रद्धालु जल कलश लेकर हाटकेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित करेंगे। पूरे मार्ग पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और भंडारे की व्यापक व्यवस्था की जाएगी।

देशभर के कलाकार करेंगे प्रस्तुति

कांवड़ यात्रा में इस वर्ष देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य, उज्जैन से बाबा महाकाल की डमरू-ढोल प्रस्तुति, उड़ीसा से बाहुबली वेशधारी कलाकार, और छत्तीसगढ़ के पंथी नृत्य, आदिवासी नृत्य तथा राउत नाचा जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियां इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी।

साथ ही भगवान शिव की चलित झांकी और विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां विशेष आकर्षण होंगी। ढोल-धुमाल पार्टियों की लयबद्ध ध्वनि भक्तों में ऊर्जा का संचार करेगी। यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था नहीं बल्कि भारतीय लोक कला और संस्कृति का भी जीवंत प्रदर्शन बनेगा।

मुख्यमंत्री सहित कई प्रमुख नेता रहेंगे उपस्थित

इस कांवड़ यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर जिले के सभी विधायक, भाजपा के वरिष्ठ नेता, संत-महात्मा और सामाजिक संस्थाएं शामिल रहेंगी। यह आयोजन राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक एकता का प्रतीक बनेगा।

आमंत्रण पत्र की हुई शुरुआत

इस आयोजन के लिए विशेष आमंत्रण पत्र तैयार किए गए हैं। विधायक राजेश मूणत ने बाबा हटकेश्वरनाथ, मां महाकाली और मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं को पहला आमंत्रण पत्र अर्पित कर विधिवत निमंत्रण दिया।

Share This Article
Leave a comment