छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना घटित हुई। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेसा अवराडुगू में एक किसान दंपती की खेत में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
करीमन साय गोंड और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी की कमी होने पर उन्होंने पंप चालू करने का प्रयास किया। घरेलू विद्युत कनेक्शन से जैसे ही पंप का तार जोड़ा गया, करंट लगने से वे उसी समय गिर पड़े।
गीली मिट्टी के कारण करंट फैल गया, जिससे उनकी पत्नी भी उसकी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर बिजली विभाग और पुलिस घटनास्थल पहुंची और मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस दुखद हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं।