बाढ़ से टूटा संपर्क, जरूरतों के लिए नदी पार करने मजबूर ग्रामीण.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। कोयलीबेड़ा क्षेत्र की मेढ़की नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे उस पार बसे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया।

बारिश के कारण बना एनीकेट लबालब भर गया है और पानी के तेज बहाव से लोगों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया। ग्रामीणों ने नदी पार कर दैनिक जरूरतें पूरी करने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयास उनकी जान को जोखिम में डालने वाला साबित हुआ।

यहां पिछले दो वर्षों से पुल निर्माण कार्य अधूरा है, जिससे हर वर्ष बारिश में ग्रामीणों को इस संकट से गुजरना पड़ता है। इसी तरह दुर्गूकोंदल क्षेत्र के साधुमिचगांव के भुसकी में पड़गाल नाला में बाढ़ आने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। यह मार्ग ग्राम पारा भुसकी, खेड़ेगांव, करकझार और स्कूल पारा के बच्चों व ग्रामीणों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है।

स्कूल और ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने वाले सभी छात्र व शिक्षक इसी मार्ग से सफर करते हैं, जो अब बाधित हो गया है। लगातार बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर और अधिक बढ़ने की आशंका बनी हुई है, जिससे खतरा और गहरा गया है। प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे नदी-नालों के पास जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Share This Article
Leave a comment