छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण भ्रष्टाचार मामले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है।पुलिस ने PWD विभाग के 5 अफसरों को गिरफ्तार किया है, जिन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है।पत्रकार ने गंगालूर-मिरतुर सड़क निर्माण घोटाले की रिपोर्टिंग की थी, जिसके बाद 1 जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई।
अब सामने आया है कि जिन अधिकारियों के काम में भ्रष्टाचार था, वही अब गिरफ्त में हैं।गिरफ्तार अधिकारियों में दो रिटायर्ड EE, एक तत्कालीन EE, एक SDO और एक उप अभियंता शामिल हैं।इनकी गिरफ्तारी रायपुर, सुकमा, जगदलपुर और बीजापुर से की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है।पुलिस का कहना है कि जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है।