रायपुर के आउटर क्षेत्र आरंग में बीती रात चोरों ने पांच दुकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। यह चोरी आरंग थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के आसपास स्थित दुकानों में हुई।
जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात नेशनल हाईवे-53 के समीप लखौली गांव में रात लगभग 12:38 बजे घटित हुई। चोरों ने रीवा रोड पर स्थित वीके सोनी ज्वेलर्स सहित कुल 5 दुकानों के शटर के ताले तोड़कर सामान चुरा लिया।
CCTV फुटेज में चोरी करते हुए 7 नकाबपोश युवक साफ तौर पर नजर आए हैं। सभी आरोपी एक योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है। चोरों की पहचान के लिए CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि चोरी करने वाला गिरोह स्थानीय स्तर पर सक्रिय हो सकता है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।