रायपुर SBI शाखा में शातिर ठगों की बड़ी वारदात, फर्जी लेटरपैड से उड़ाए लाखों.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

रायपुर के रामसागरपारा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ठगों ने बैंक मैनेजर को जाल में फंसाकर 17.52 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। घटना ने बैंक प्रबंधन और ग्राहकों को चौंका दिया है।

जानकारी के अनुसार, शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार, जो झारखंड के गिरिडीह के निवासी हैं, को 8 अगस्त को पूर्व शाखा प्रबंधक कार्तिक राउंड का फोन आया। उन्होंने बताया कि कृष्णा बिल्डर के डायरेक्टर सुनील तापड़िया का बैंक में नियमित लेनदेन होता है, और यदि उनका फोन आए तो सहायता की जाए।

11 अगस्त को आशुतोष को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सुनील तापड़िया बताया और कहा कि वह रजिस्ट्री ऑफिस में है तथा बैंक नहीं आ पाएगा। उसने व्हाट्सएप पर कृष्णा बिल्डर के लेटरपैड पर एनईएफटी विवरण भेजा और 17.52 लाख रुपए ट्रांसफर करने का अनुरोध किया।

आरोपियों ने इंटरनेट पर उपलब्ध नंबर से कार्तिक से संपर्क कर खुद को तापड़िया बताया। कार्तिक ने ठगों की पहचान नहीं की और नए मैनेजर को उनके बारे में जानकारी दे दी। ठगों ने इसी का फायदा उठाकर रकम राजस्थान निवासी सरफराज अंसारी के खाते में भेज दी।

कुछ देर बाद असली सुनील तापड़िया ने बैंक मैनेजर को कॉल किया और खाते से हुई निकासी पर सवाल किया। जब उन्हें लेटरपैड दिखाया गया तो उन्होंने इसे नकली बताया। इसके बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

इस बीच, ठग 3 लाख रुपए निकाल चुके थे, जबकि शेष 14 लाख रुपए खाते को ब्लॉक कर रोक दिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment