रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार देर रात सुरक्षा अलर्ट का माहौल बन गया। एयरपोर्ट परिसर में रात करीब 11 बजे एक संदिग्ध लावारिस बैग दिखाई देने पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। बैग में बम होने की आशंका के चलते तुरंत पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर तैनात कर दी गई।
सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र को घेर लिया और यात्रियों से दूरी बनाए रखने को कहा। बैग पर बेल्ट्स बंधी हुई थीं, जिससे संदेह और गहरा गया। अफसरों ने यात्रियों व स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन किसी ने बैग का दावा नहीं किया। इसके बाद माना पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने बैग की जांच की।
करीब आधे घंटे की जांच के बाद बैग से केवल सामान्य यात्री का सामान निकला। इस पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। रात 12 बजे खुलासा हुआ कि यह पूरी घटना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा आयोजित एक मॉकड्रिल थी।
एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने और किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने की तैयारी परखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार की मॉकड्रिल की जाती है। इस दौरान फ्लाइट संचालन सामान्य रूप से जारी रहा और यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।
