बस्तर में भारी बारिश से रेल सेवा ठप, ट्रैक हुआ नुकसानग्रस्त.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

बस्तर संभाग में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने किरंदुल-कॉट्टावलसा रेललाइन पर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया है। अरकु के पास पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन से मलबा ट्रैक पर गिर गया, जिससे कई हिस्सों की रेल पटरियां धंस गई हैं।

इस कारण रेलवे प्रशासन ने बस्तर तक आने-जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को केवल अरकु तक सीमित करने का निर्णय लिया है। इस व्यवधान से स्थानीय यात्रियों और पर्यटकों को काफी असुविधा हो रही है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लगातार बारिश की वजह से मरम्मत कार्य में देरी हो रही है। टीमें दिन-रात ट्रैक को साफ करने और उसे बहाल करने में लगी हुई हैं, लेकिन मौसम की स्थिति काम को चुनौतीपूर्ण बना रही है।

विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस (18515) बुधवार को विशाखापत्तनम से नहीं चलेगी। किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस (18516) भी किरंदुल तक ही सीमित रहेगी। इसी तरह, पैसेंजर ट्रेनें (58501 और 58502) अरकु तक ही संचालन करेंगी। इस दौरान अरकु और किरंदुल के बीच कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी।

इस व्यवधान के चलते यात्रियों को अब सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे समय और लागत दोनों बढ़ गई हैं। रेलवे प्रशासन स्थिति को जल्द सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

Share This Article
Leave a comment