त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बिलासपुर-यलहंका (बैंगलुरू) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 9 सितंबर से 18 नवंबर तक कुल 22 फेरों में परिचालित होगी।
त्योहारों में ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण नियमित ट्रेनें अव्यवस्थित हो जाती हैं और यात्रियों को बर्थ मिलने में परेशानी होती है। इसी वजह से रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी की है।
ट्रेन नंबर और परिचालन:
-
बिलासपुर-यलहंका फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08261) – 9 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार
-
यलहंका-बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (08262) – 10 सितंबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार
स्टॉपेज: ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों पर ठहरेगी।
कोच सुविधा:
-
सामान्य: 03
-
स्लीपर: 04
-
SLRD: 01
-
AC-3 इकोनॉमी: 02
-
AC-3: 08
-
AC-2: 01
समय सारिणी:
-
बिलासपुर से यलहंका ट्रेन मंगलवार को 11:00 बजे रवाना होगी और भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा, चांदाफोर्ट, वल्लारशाह सहित कई स्टेशनों पर ठहरते हुए अगले दिन 19:00 बजे यलहंका पहुंचेगी।
-
यलहंका से बिलासपुर ट्रेन बुधवार को 21:00 बजे रवाना होगी और गुरुवार को धर्मवरम, अनंतपुर होते हुए 5:30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से त्योहारों में यात्रियों की सुविधा और यात्रा का अनुभव बेहतर होगा।
