सुकमा में उफनती नदी में फंसे युवक का हेलीकॉप्टर से सफल रेस्क्यू.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारी बारिश के कारण तेलावर्ती गांव के पास शिप्रा नदी में एक युवक फंस गया। युवक करीब 24 घंटे तक उफनती नदी में फंसा रहा और बाद में प्रशासन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

शुरुआत में प्रशासन ने मोटर बोट से युवक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन नदी किनारे बड़े पत्थर और चट्टानों की वजह से यह प्रयास सफल नहीं हो सका। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने हेलीकॉप्टर का सहारा लिया और युवक को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

बस्तर संभाग में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन प्रभावित हुआ है। सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के कई गांव जिला मुख्यालयों से कट गए हैं। प्रशासन लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहा है और डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment