छत्तीसगढ़ की धरती पर महिला सशक्तिकरण और युवाओं की प्रगति का जश्न मनाते हुए, राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज रायपुर स्थित राजभवन में एक प्रेरणादायक सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने खैरगढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के गोदग्राम सोनपुरी के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और लखपति दीदियों को सम्मानित किया।
राज्यपाल श्री डेका ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि कौशल विकास ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है। उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें अपने सीखे कौशलों का उपयोग कर समाज में नई दिशा देने की प्रेरणा दी।

इस दौरान लखपति दीदियों ने राज्यपाल को अपने कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह वे जैविक खेती और ड्रोन तकनीक के माध्यम से आय के नए साधन विकसित कर रही हैं। राज्यपाल ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “दीदियों ने छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता का नया अध्याय जोड़ा है।”
सम्मानित होने वालों में विद्यार्थियों खुसाल वर्मा, कपिल वर्मा, टोपसिंग, पिमला वर्मा, खुशी, प्रिया वर्मा, पूजा और विनीता यादव शामिल रहीं। वहीं जैविक कृषि सखी राधा वर्मा, ड्रोन दीदी सवित्री साहू, स्वच्छग्राही गोदावरी और निता वर्मा को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम न केवल उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के संगम का प्रतीक भी बना।
