बिहार चुनाव 2025 में NDA की धमाकेदार बढ़त, नगरोटा उपचुनाव में देवयानी राणा की ऐतिहासिक जीत

बिहार चुनाव में NDA की मजबूत पकड़, रुझानों में मिला बहुमत

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के ताज़ा रुझानों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। भाजपा और जदयू की संयुक्त ताकत ने विपक्षी दलों को कड़ी टक्कर देते हुए चुनावी मुकाबले को एकतरफा बना दिया है।

पंजाब, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर की आठ उपचुनावी सीटों की वोट गिनती भी जारी है, जिनमें एनडीए और भाजपा को कई स्थानों पर बढ़त मिलती दिख रही है।

जीतन राम मांझी बोले—NDA की जीत तय, 160 से कम सीटें नहीं

NDA की शुरुआती बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता ने फिर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उन्होंने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा—
“हमने पहले ही कहा था, NDA प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा और किसी भी परिस्थिति में हम 160 से नीचे नहीं जाएंगे।”

पटना में जेडीयू समर्थकों का जश्न, नीतीश कुमार को बधाइयों की बाढ़

जैसे ही रुझानों में NDA की बढ़त मजबूत हुई, जेडीयू कार्यालय में माहौल उत्सव में बदल गया। समर्थकों ने नाचते-गाते हुए मिठाइयाँ बाँटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विजयी नेतृत्व के लिए बधाई दी।
जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा—
“बिहार की जनता ने फिर नीतीश जी को आगे बढ़ाया है, आज हमारे लिए त्योहार जैसा दिन है।”

नगरोटा उपचुनाव 2025—देवयानी राणा ने विपक्ष को दी करारी मात

जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार देवयानी राणा ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता हर्ष देव सिंह को 26,000 से अधिक वोटों से हराकर इतिहास रच दिया।

अपनी अभूतपूर्व जीत पर उन्होंने कहा—
“2024 में भी नगरोटा ने मुझे आशीर्वाद दिया था और 2025 में यह प्यार दोगुना मिला है। हर परिवार का धन्यवाद।”

Share This Article
Leave a comment