भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और दर्शकों के प्रिय ही-मैन, धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने की खबर के साथ ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में प्रशंसक और सेलेब्स जुटने लगे। कई नामी कलाकार अंतिम संस्कार में शामिल होकर इस दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि देते नजर आए।
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि यह भारतीय फिल्म जगत के लिए “एक युग का अंत” है। करण के अनुसार धर्मेंद्र न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि बेहद विनम्र, मिलनसार और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर इंसान भी थे। उनके अनुसार, इंडस्ट्री में जो जगह धर्मेंद्र ने बनाई, वह किसी और के लिए भर पाना असंभव है।
धर्मेंद्र के घर के बाहर सुबह एक एंबुलेंस के पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। पुलिस ने करीब 50 मीटर तक बैरिकेडिंग कर दी और इलाके में भीड़ बढ़ने लगी। हालांकि, अब तक परिवार ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल श्मशान घाट के बाहर नजर आईं।
धर्मेंद्र की यादें, उनकी फिल्मों का जादू और उनका बेहद सादा व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
