Red Fort Blast Case: नूंह में पनाह दिलाने वाला शोएब गिरफ्तार, NIA ने उजागर किया आतंकी नेटवर्क

लाल किला बम धमाका: सातवां आरोपी शोएब दबोचा, आतंकी उमर को ठिकाना और संसाधन उपलब्ध कराने का आरोप

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

10 नवंबर 2025 को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए कार बम धमाके ने पूरे देश को हिला दिया था। इस भयावह हमले में 15 लोगों की जान चली गई थी। घटना के बाद से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार आतंकी नेटवर्क को धराशायी करने में जुटी है। ताज़ा कार्रवाई में एजेंसी ने फरीदाबाद के धौज निवासी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस केस का सातवां आरोपी है।

जांच में सामने आया है कि आतंकी डॉ. उमर नबी को धमाके से पहले सुरक्षित ठिकाना दिलाने में शोएब की अहम भूमिका रही। वह उमर को नूंह और मेवात के इलाकों में ले गया और उसे अपनी बहन के घर ठहराया। यही नहीं, शोएब ने कथित तौर पर लॉजिस्टिक सपोर्ट और संसाधन भी उपलब्ध कराए, जिससे उसकी आतंकियों के साथ गहरी साज़िश की पुष्टि होती है।

गिरफ्तारी का मोड़ तब आया जब पहले पकड़ा गया आरोपी डॉ. मुज्जमिल ने पूछताछ के दौरान शोएब की संलिप्तता का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर NIA ने शोएब के घर से एक ग्राइंडर और अन्य संदिग्ध उपकरण बरामद किए हैं, जिनके इस्तेमाल बम निर्माण से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

NIA अब शोएब से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि
🔹 इस नेटवर्क में कितने लोग और शामिल हैं
🔹 फंडिंग कहां से हो रही थी
🔹 और क्या इसके पीछे कोई बड़ा विदेशी मॉड्यूल सक्रिय था

अब तक इस मामले में उमर के छह साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शोएब की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि आतंकियों के संचालन और संगठन की तस्वीर और स्पष्ट होगी। जांच एजेंसी हर उस कड़ी को जोड़ने में जुटी है जिसने 10 नवंबर की इस भयावह वारदात को अंजाम दिया।

Share This Article
Leave a comment