वॉशिंगटन गोलीकांड के बाद ट्रंप का कड़ा रुख — इमिग्रेशन पर नए प्रतिबंध

अफगानी मूल संदिग्ध की गोलीबारी के बाद ट्रंप का एलान: अमेरिका में इमिग्रेशन पॉलिसी और सख्त होगी

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

वॉशिंगटन डीसी में हाल ही में हुई गोलीबारी ने पूरे अमेरिका को हिलाकर रख दिया है। अफगानिस्तानी मूल के रहमानुल्लाह लकनवाल नामक युवक द्वारा दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर हमला किया गया, जिसमें सारा बेकस्ट्रम नामक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दूसरा सैनिक गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे आतंकी हमला करार देते हुए कहा कि अब अमेरिका प्रवास नीतियों पर “समय बर्बाद नहीं करेगा”।

हमले के 24 घंटे के भीतर ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमेरिका अब उन देशों के प्रवासियों को स्वीकार नहीं करेगा जो “अपराध का निर्यात करते हैं” या देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हैं।
ट्रंप ने संकेत दिए कि शीघ्र ही निम्न फैसले लागू किए जा सकते हैं —
🔹 थर्ड वर्ल्ड देशों से स्थायी इमिग्रेशन प्रतिबंध
🔹 अपराध और अवैध गतिविधियों में शामिल प्रवासियों की नागरिकता समाप्त
🔹 सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ केवल अमेरिकी नागरिकों तक सीमित

इसके साथ ही USCIS ने भी 19 देशों के नागरिकों के लिए वीज़ा और इमिग्रेशन आवेदन की सुरक्षा जांच और कठोर करने की अधिसूचना जारी की है। अब इमिग्रेशन अनुरोधों में आवेदक के देश की राजनीतिक स्थिति, सुरक्षा जोखिम और आतंक संगठनों से संभावित संबंधों की गहन जाँच की जाएगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस घटना ने अमेरिका में पहले से चल रही प्रवास बहस को और अधिक तीखा कर दिया है। आने वाले समय में अमेरिका में प्रवेश, शरण और वीज़ा से जुड़े कानूनों में बड़े परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment