ईरोड जनसभा के बाद विजय का बड़ा बयान, समर्थकों को बताया अपनी सबसे बड़ी ताकत

तमिलनाडु: ईरोड जनसभा के बाद विजय ने समर्थकों का आभार जताया, बोले– यही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

तमिलनाडु की राजनीति में तेजी से उभर रहे टीवीके (तमिलगा वेत्री कड़गम) प्रमुख और प्रसिद्ध अभिनेता विजय ने ईरोड में आयोजित विशाल जनसभा के बाद अपने समर्थकों और प्रशंसकों के प्रति आभार प्रकट किया है। विजय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता का असीम प्रेम और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरक शक्ति है, जो उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने और बदलाव के लिए काम करने का साहस देता है।

गुरुवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक संदेश में विजय ने कहा कि उनके जीवन और करियर के हर पड़ाव पर लोगों ने उनका साथ दिया है। इसी कृतज्ञता भाव के कारण उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने लिखा कि यह राजनीतिक यात्रा सत्ता की लालसा नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए सेवा का माध्यम है जिन्होंने उन्हें पहचान दी और संबल प्रदान किया।

विजय ने अपने संदेश में सामाजिक बदलाव की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गरीबी की गिरफ्त में फंसे लोगों के लिए एक नए सवेरे का उदय होना चाहिए। समय को केवल सपनों और इच्छाओं में गंवाने के बजाय अब ठोस कार्य और निर्णायक कदम उठाने का समय है। उनके अनुसार, यही सोच उनकी राजनीति की नींव है और इसी उद्देश्य के साथ उन्होंने यह सफर शुरू किया है।

ईरोड रैली के दौरान विजय ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कजगम (डीएमके) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने डीएमके को “बुरी ताकत” बताते हुए कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता भी इस पार्टी को “तीया शक्ति” कहा करते थे। विजय ने अपनी पार्टी टीवीके को “थूया शक्ति” यानी शुद्ध और सकारात्मक ताकत के रूप में प्रस्तुत किया।

18 दिसंबर के सफल आयोजन के बाद विजय ने पार्टी प्रशासनिक समिति, पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने संदेश के अंत में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा, “हम फिर मिलेंगे, जीत निश्चित है।” विजय के इस बयान से साफ है कि आने वाले समय में तमिलनाडु की राजनीति में उनका प्रभाव और मुखर होने वाला है।

Share This Article
Leave a comment