ईडी का बड़ा एक्शन, क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों की करोड़ों की संपत्तियां जब्त

क्या है Betting App Case? ईडी की जांच में सामने आए क्रिकेटर, अभिनेता और सांसद

Cgdarshan
Cgdarshan 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े Betting App Case में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी क्रिकेटरों, फिल्मी हस्तियों और एक पूर्व सांसद की संपत्तियां जब्त की हैं। 1xBet से जुड़े इस मामले में ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है और जांच का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक इस केस में कुल 19 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं, जिससे देशभर में हड़कंप मच गया है।

किन-किन बड़े नामों पर हुई कार्रवाई?

ईडी की जांच में जिन चर्चित हस्तियों के नाम सामने आए हैं, उनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा, पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हजरा शामिल हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, इन लोगों की संपत्तियां कथित अवैध वित्तीय लेन-देन से जुड़ी पाई गई हैं।

किसकी कितनी संपत्ति जब्त?

ईडी ने अलग-अलग हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं। इनमें युवराज सिंह की करीब 2.5 करोड़ रुपये, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये (मां के नाम पर दर्ज), सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये और अंकुश हजरा की 47.20 लाख रुपये की संपत्ति शामिल है। इससे पहले भी शिखर धवन और सुरेश रैना से जुड़ी संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।

क्या है पूरा मामला?

ईडी की जांच में सामने आया है कि 1xBet भारत में बिना वैध अनुमति के काम कर रहा था। इस प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के जरिए सरोगेट विज्ञापन का सहारा लिया। आरोप है कि कुछ सेलिब्रिटीज ने अपने एजेंट्स के माध्यम से विदेशी कंपनियों से अनुबंध कर इस एप का प्रचार किया और बदले में विदेशी माध्यमों से भुगतान लिया गया, ताकि अवैध फंड के स्रोत को छिपाया जा सके।

आगे क्या?

सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, राजनीतिक और मनोरंजन जगत से जुड़े कई चर्चित चेहरे पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment