राज्यपाल रमेन डेका ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय को जन्मदिवस पर किया नमन

राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय को जन्मदिवस पर किया नमन

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं महान शिक्षाविद् पंडित मदनमोहन मालवीय के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी रायपुर स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने दोनों महान विभूतियों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने अपनी वाणी, विचार और कर्म से लोकतंत्र को नई दिशा दी। वे एक कुशल राजनेता होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता, संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता थे। उनका जन्मदिवस देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी शासन की प्रेरणा देता है। राज्यपाल ने सुशासन दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए नागरिकों से वाजपेयी जी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने पंडित मदनमोहन मालवीय के योगदान को भी स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए। उनकी अथक मेहनत और दृढ़ संकल्प से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना हुई, जो आज देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाता है। मालवीय जी का जीवन चरित्र, राष्ट्रभक्ति और नैतिक मूल्यों का प्रतीक है।

कार्यक्रम में राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने पुष्प अर्पित कर दोनों महान विभूतियों को श्रद्धांजलि दी।

Share This Article
Leave a comment