माता शबरी की पावन तपोभूमि शिवरीनारायण को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक-मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं नगर पंचायत शिवरीनारायण ने “शबरी कार सेवा” नामक व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस पहल को स्वच्छता सेनानी अभियान के अंतर्गत जनआंदोलन का रूप दिया गया, जिसमें सामूहिक श्रमदान, नदी-तट सफाई और जन-जागरूकता गतिविधियाँ शामिल रहीं।
अभियान का शुभारंभ नदी घाट पर स्वच्छता अभियान के साथ किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय, जिला पंचायत सीईओ, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
कलेक्टर श्री महोबे ने अपने संबोधन में कहा कि शिवरीनारायण केवल एक नगर नहीं, बल्कि आस्था, इतिहास और संस्कृति का केंद्र है। तीन नदियों के संगम से जुड़ी इस धार्मिक नगरी को स्वच्छ और प्लास्टिक-मुक्त बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शबरी कार सेवा कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला अभियान है, जो जनभागीदारी और अनुशासन के बल पर आगे बढ़ेगा।
अभियान के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा। 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, गीले-सूखे कचरे का पृथक्करण, खुले में कचरा फेंकने पर रोक और डस्टबिन-फ्री बाजार जैसी व्यवस्थाएँ लागू की जा रही हैं। साथ ही, स्वच्छता से जुड़े सफाई कर्मचारियों को “स्वच्छता मित्र” के रूप में सम्मानित कर उनके योगदान को पहचान दी जाएगी।
इस पहल में स्व-सहायता समूहों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, जिससे उन्हें रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर मिलेंगे। घाटों के विकास, नाव संचालन, नदी-तट प्रबंधन और पर्यटन आधारित सुविधाओं के माध्यम से स्वच्छता के साथ-साथ स्थानीय विकास को भी गति देने का लक्ष्य रखा गया है।
