छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जनहित को प्राथमिकता देते हुए 8 जनवरी, गुरुवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें और सुझाव सुनेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर को जनसेवा का प्रभावी मंच बताते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन के दौरान प्राप्त होने वाले हर आवेदन पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समस्याओं का समाधान समयबद्ध, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से होना चाहिए, ताकि जनता का शासन पर भरोसा और मजबूत हो।
यह जनदर्शन कार्यक्रम सरकार और आमजन के बीच संवाद की कड़ी को मजबूत करेगा। साथ ही, यह प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने और जमीनी स्तर की समस्याओं को सीधे शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
