छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद बड़ी संख्या में मतदाताओं की जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। निर्वाचन आयोग को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,339 मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनकी जानकारी संदिग्ध श्रेणी में दर्ज की गई है।
इन मतदाताओं को अपनी पात्रता साबित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इसके लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) द्वारा विधिवत नोटिस जारी किए जा चुके हैं। नोटिस में मतदाताओं को निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर उपस्थित होकर सुनवाई में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि उनका नाम निर्वाचक नामावली में बना रह सके।
जानकारी के अनुसार, ये मतदाता सर्वेक्षण के दौरान “नो-मैपिंग” श्रेणी में आए थे। इनके परिवार के सदस्यों का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं पाया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति देखें तो साजा क्षेत्र में 2,808, बेमेतरा में 3,715 और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5,816 मतदाता इस श्रेणी में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं।
गौरतलब है कि बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,01,756 मतदाता पंजीकृत थे। बीएलओ द्वारा कराए गए घर-घर सर्वेक्षण और मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों के परीक्षण के बाद 7,16,635 मतदाताओं के नाम प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। शेष मतदाताओं का भविष्य अब दस्तावेजी सत्यापन और सुनवाई के बाद तय होगा।
