CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप तेज, कई संभागों में शीतलहर का खतरा

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

जनवरी के साथ ही छत्तीसगढ़ में सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम के लगातार बदलते मिजाज के बीच मौसम विभाग ने 9 और 10 जनवरी के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। उत्तर से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक कई जिलों में ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों में ठंड का असर अधिक रहने की संभावना है। वहीं रायपुर संभाग के रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद में भी शीतलहर की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा दुर्ग और राजनांदगांव संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और राजनांदगांव के कुछ क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने के संकेत हैं।

गुरुवार को राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक ठंड अंबिकापुर में देखने को मिली, जहां रात का तापमान गिरकर 3.5 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं दुर्ग में दिन का तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक रहा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम के प्रभाव से ठंडी हवाएं प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं। आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रह सकता है, लेकिन उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रभाव जारी रहने की संभावना है। राजधानी रायपुर में शुक्रवार को सुबह हल्की धुंध छाने के भी आसार हैं।

Share This Article
Leave a comment