सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायपालिका से जुड़ा एक अहम फैसला लेते हुए जस्टिस सुजॉय पॉल को कलकत्ता हाईकोर्ट का अगला मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की है। यह निर्णय 9 जनवरी को हुई कॉलेजियम बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने की।
वर्तमान में जस्टिस सुजॉय पॉल कलकत्ता हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले वे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से जुड़े रहे हैं। कॉलेजियम ने उनके व्यापक न्यायिक अनुभव, संतुलित दृष्टिकोण और प्रशासनिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए यह सिफारिश की है। अब यह प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद वे औपचारिक रूप से मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में आज की अहम सुनवाइयां
शीर्ष अदालत में आज कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई निर्धारित है। इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में लिए गए सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक का मामला प्रमुख है, जिसमें हिरासत को सत्ता का मनमाना प्रयोग बताया गया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़ी याचिकाएं भी सुनवाई सूची में हैं।
महाराष्ट्र चुनाव और अन्य याचिकाएं
सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण से संबंधित याचिकाओं पर भी विचार करेगा। इसके साथ ही गैंगस्टर अबू सलेम की याचिका और देशभर की जेलों में कथित अमानवीय परिस्थितियों से जुड़े स्वतः संज्ञान मामले पर भी सुनवाई होनी है।
कोल घोटाला मामलों में नई नियुक्ति
कोल घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनीना शर्मा को विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया है। अब वे न्यायाधीश धीरेज मोर के साथ मिलकर सभी लंबित मामलों की सुनवाई करेंगी।
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों को मिली राहत
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की समय सीमा दो सप्ताह बढ़ा दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन सभी याचिकाएं उनके अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगी।
