रायपुर में गूंजेगा IPL का रोमांच! RCB ने CM विष्णुदेव साय को सौंपा मैच आयोजन का औपचारिक न्योता

छत्तीसगढ़ में IPL की दस्तक के संकेत, रायपुर को लेकर RCB ने बढ़ाया कदम

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों के आयोजन की संभावनाएं अब और प्रबल होती दिखाई दे रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपनी आधिकारिक टीम जर्सी भेंट कर राजधानी रायपुर में प्रस्तावित IPL मुकाबले के आयोजन के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया है। इस पहल को राज्य के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर RCB के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया की मौजूदगी ने आयोजन को लेकर गंभीरता को और स्पष्ट किया। RCB प्रबंधन की ओर से रायपुर को IPL के लिए उपयुक्त स्थल बताते हुए यहां मैच आयोजन की इच्छा जाहिर की गई।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से प्रदेश के युवाओं में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आधुनिक खेल अधोसंरचना का विकास होगा और छत्तीसगढ़ को देश के प्रमुख खेल राज्यों की सूची में स्थान मिलेगा।

रायपुर में IPL मैचों का आयोजन राजधानी को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान दिला सकता है। इससे खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों, युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा।

Share This Article
Leave a comment