बगीचा को स्वास्थ्य की नई सौगात: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे करोड़ों के अस्पताल का उद्घाटन

जशपुर के बगीचा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, मुख्यमंत्री करेंगे अस्पताल का लोकार्पण

CG DARSHAN
CG DARSHAN 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 15 जनवरी को जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे क्षेत्रवासियों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देते हुए ₹2.43 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही एक बड़े स्तर के ‘मेगा हेल्थ कैंप’ की शुरुआत भी की जाएगी।

इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में राज्य के अनुभवी और सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों की जांच और विशेषज्ञ परामर्श प्रदान करेंगे। न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रो, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री रोग, ईएनटी, किडनी रोग और प्लास्टिक सर्जरी जैसे विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक शिविर में मौजूद रहेंगे, जिससे ग्रामीण अंचल के मरीजों को राजधानी स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

मेगा हेल्थ कैंप का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक गुणवत्तापूर्ण इलाज पहुंचाना है। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ-साथ अनेक जरूरी मेडिकल टेस्ट निःशुल्क किए जाएंगे। गंभीर रूप से बीमार पाए जाने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह पहल जशपुर जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत करने के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगी।

Share This Article
Leave a comment