BMC Election Live: 227 वार्डों में वोटिंग जारी, मुंबई हाई अलर्ट पर; गडकरी, राज ठाकरे ने डाला वोट

BMC Election Voting Live: मुंबई के 227 वार्डों में मतदान, सुरक्षा के सख्त इंतजाम

CG DARSHAN
CG DARSHAN 2 Min Read
2 Min Read
Advertisement Carousel

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। मुंबई महानगरपालिका (BMC) सहित राज्य के 29 नगर निगमों के लिए आज मतदान जारी है। बीएमसी के 227 वार्डों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतगणना शुक्रवार को होगी और शाम तक नतीजों के घोषित होने की संभावना है।

चुनाव को देखते हुए मुंबई समेत प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केवल मुंबई में ही लगभग 28 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसी बीच नागपुर से मतदान के दौरान झड़प की खबर सामने आई है, जिसमें एक भाजपा नेता के घायल होने की सूचना मिली है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नगर निकाय चुनाव 2026 में मतदान कर नागरिकों से बढ़-चढ़कर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने अधिकार का प्रयोग करे।

शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान केंद्र जाने से पहले अपने नाम और बूथ की जानकारी अवश्य जांच लें। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे।

कुछ मतदान केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतों को लेकर शिकायतें भी सामने आई हैं। नेताओं ने चुनाव आयोग से व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की और मतदाताओं से विकास से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की।

Share This Article
Leave a comment