राज्यपाल श्री रमेन डेका ने मार्च 2026 तक योजनाओं के 100% क्रियान्वयन का दिया निर्देश

राज्यपाल श्री रमेन डेका की पहल: गोद ग्रामों में योजनाओं के पूर्ण क्रियान्वयन से बदलेगी विकास की तस्वीर

CG DARSHAN
CG DARSHAN 3 Min Read
3 Min Read
Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने प्रदेश के गोद लिए गए ग्रामों में केंद्र एवं राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बेमेतरा जिले के ग्राम टेमरी, गरियाबंद जिले के ग्राम बिजली तथा खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम सोनपुरी में मार्च 2026 तक योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन का लक्ष्य तय किया है।

राज्यपाल श्री डेका ने इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं गोद ग्रामों के सरपंचों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण स्तर, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, जैविक खेती और ग्रामीण आजीविका जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया।

राज्यपाल ने निर्देश दिए कि गोद ग्रामों में विशेष शिविरों के माध्यम से आयुष्मान हेल्थ कार्ड तथा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जाएं। साथ ही वर्ष 2026 तक टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीबी मरीजों को गोद लेने हेतु जनजागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा दिया जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कैंसर, विशेषकर ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग, स्कूली बच्चों के लिए परीक्षा पूर्व नेत्र परीक्षण शिविर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मोतियाबिंद जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए।

स्वच्छता अभियानों में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी को आवश्यक बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ लाइवलीहुड मिशन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ने के प्रयास और तेज किए जाएं।

सरपंचों से संवाद के दौरान राज्यपाल श्री डेका ने ग्राम बिजली में मुक्तिधाम निर्माण हेतु अपने स्वेच्छानुदान मद से 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। वहीं ग्राम सोनपुरी में स्कूली बच्चों की लाइब्रेरी के लिए लोकभवन की ओर से पुस्तकें उपलब्ध कराने तथा ग्राम टेमरी में सामुदायिक भवन और ओपन जिम के लिए सीएसआर मद से राशि उपलब्ध कराने की बात कही।

राज्यपाल ने जिला स्तर के अधिकारियों को गोद ग्रामों का नियमित भ्रमण करने, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सतत संवाद बनाए रखने और स्थानीय समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सरकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

इस बैठक में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव, स्वास्थ्य सेवा संचालक श्री संजीव कुमार झा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव श्री एस. आलोक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment