छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी संवेदनशील सोच का परिचय देते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय श्री सुरेन्द्र डेका की स्मृति में दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु कार्यरत कोपलवाणी चाइल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को 2 लाख रुपये का निजी अनुदान प्रदान किया।
इस आर्थिक सहयोग से संस्था में “श्री सुरेन्द्र डेका स्मृति पुरस्कार” की शुरुआत की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष संस्था के दो ऐसे दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा, रचनात्मकता या अन्य क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल की हो। यह पुरस्कार बच्चों को आत्मनिर्भर बनने और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।
राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में असीम प्रतिभा होती है और सही मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिलने पर वे समाज में नई मिसाल कायम कर सकते हैं। उन्होंने आशा जताई कि यह पहल बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करेगी और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगी।
लोकभवन में सौंपा गया अनुदान
22 जनवरी 2026 को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका ने संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शर्मा को अनुदान राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर संस्था की सदस्य श्रीमती भारती शर्मा, सुश्री सेजल सिंघानिया एवं श्री कुणाल टांक भी उपस्थित रहे।
यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने वाली एक प्रेरणादायी उदाहरण के रूप में देखी जा रही है।
