Headingley टेस्ट भारत बढ़त के साथ रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां टीम इंडिया इंग्लैंड पर दबाव बना रही है।
KL राहुल (72*) और ऋषभ पंत (31*) की नाबाद साझेदारी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को तीन विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया। भारत की कुल बढ़त अब 159 रनों की हो गई है, जिससे मैच में उसकी स्थिति मजबूत हो चुकी है।
पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैं की पूरी टीम 362 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। इंग्लैंड को 37 रनों की बढ़त जरूर मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य और संयम दिखाते हुए हालात बदल दिए।
Headingley टेस्ट भारत बढ़त के लिहाज से बेहद अहम हो गया है, क्योंकि इंग्लैंड की पिच पर अंतिम पारी में बल्लेबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण माना जाता है। राहुल ने जहां क्लासिक टेस्ट बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया, वहीं पंत ने कुछ आक्रामक शॉट्स खेलते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को दबाव में डाला।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में धार की कमी साफ़ दिखी, और भारत ने बिना अतिरिक्त जोखिम लिए रन बटोरे।
Headingley टेस्ट भारत बढ़त को निर्णायक बना सकता है अगर भारत अगले दिन 100 से अधिक रनों की साझेदारी और जोड़ने में सफल रहता है। चौथे दिन की शुरुआत में नई गेंद इंग्लैंड के लिए आखिरी मौका होगी वापसी का, वरना भारत का पलड़ा भारी होता जाएगा।
इस मुकाबले का अंतिम दो दिन अब निर्णायक सिद्ध होंगे क्योंकि भारत ने जिस तरह से वापसी की है, उससे मनोबल ऊंचा हुआ है।