ईरान ने भारत के समर्थन पर जताया आभार, कहा– ‘जय ईरान, जय हिंद’

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read
इज़रायल से बढ़ते तनाव और सैन्य संघर्ष के बीच ईरान ने भारत के प्रति एक भावुक और कृतज्ञता से भरा संदेश जारी किया है। नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने 25 जून को बयान जारी करते हुए कहा, “हम भारत के सभी महान और स्वतंत्रता-प्रेमी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।”

ईरान का बयान

बयान में स्पष्ट रूप से उन सभी भारतीय नागरिकों, राजनीतिक दलों, संसद सदस्यों, गैर-सरकारी संगठनों, धार्मिक और आध्यात्मिक नेताओं, विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, मीडिया प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया गया है, जिन्होंने हालिया संघर्ष में ईरान के साथ एकजुटता दिखाई। ईरानी दूतावास ने विशेष रूप से कहा कि “भारत के लोगों की दृढ़ता और मुखरता ने हमें बल प्रदान किया है और यह हमारे ऐतिहासिक संबंधों की गहराई को दर्शाता है।” बयान के अंत में ईरानी प्रतिनिधियों ने ‘जय ईरान, जय हिंद’ का नारा देते हुए भारत और ईरान के संबंधों को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई। यह कूटनीतिक बयान ऐसे समय पर आया है जब इज़रायल और अमेरिका के साथ ईरान के तनाव ने वैश्विक स्तर पर हलचल मचा रखी है। भारत सरकार ने हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से तटस्थ रुख ही अपनाया है, लेकिन यह संदेश भारत की जनभावनाओं की वैश्विक स्तर पर गूंज का संकेत देता है।
Share This Article
Leave a comment