सीजी बोर्ड मेरिट लिस्ट में बदलाव तय, बढ़े अंकों से नए नाम जुड़ेंगे.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में जल्द बदलाव होने वाला है। मई 2024 में घोषित नतीजों के बाद कई छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था। अब उनके संशोधित अंक जारी किए गए हैं और कई छात्रों के नंबर 15 से 20 तक बढ़े हैं।

इस बदलाव से कुछ नए नाम टॉप-10 लिस्ट में जुड़ सकते हैं। लेकिन बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि पहले से मौजूद टॉपर्स को हटाया नहीं जाएगा। पुराने टॉपर्स की स्थिति यथावत बनी रहेगी, और सिर्फ नए योग्य छात्रों को लिस्ट में शामिल किया जाएगा। यह निर्णय पारदर्शिता को बढ़ावा देगा और छात्रों का विश्वास बनाए रखेगा।

8 जुलाई से दूसरी वार्षिक परीक्षा शुरू
सीजी बोर्ड की दूसरी वार्षिक परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक चलेगी। दसवीं की परीक्षाएं 9 जुलाई से और बारहवीं की 8 जुलाई से शुरू होंगी। इसमें 75,000 छात्र शामिल होंगे, जिनमें पूरक और फेल हुए छात्र भी परीक्षा में बैठ सकते हैं। यह व्यवस्था छात्रों को दूसरा अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

दो साल के टॉपर्स को मिलेगा सम्मान
बोर्ड ने 2023 और 2024 दोनों सालों के टॉपर्स का एक साथ सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है। दसवीं-बारहवीं के कुल 200 से ज्यादा छात्रों को ₹1.5 लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। पहले हवाई सैर कराई जाती थी, लेकिन इस बार यह होगा या नहीं, यह तय नहीं हुआ है।

जल्द जारी होगी फाइनल टॉप-10 लिस्ट
रीवैल और रीटोटलिंग के नतीजे आने के बाद अब बोर्ड जल्द ही अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा। इससे छात्रों को मेहनत का उचित फल मिलेगा और वे अपनी उपलब्धि पर गर्व कर सकेंगे।

Share This Article
Leave a comment