छत्तीसगढ़ में शिक्षक की पिटाई से छात्र का कान फटा, सुनने की क्षमता खत्म.

Cgdarshan
Cgdarshan 2 Min Read
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शिक्षक की पिटाई से सातवीं कक्षा के छात्र का जीवन पूरी तरह बदल गया। खालसा पब्लिक स्कूल में 2 जुलाई को SST की कक्षा के दौरान 13 वर्षीय छात्र सार्थक सहारे को शिक्षक की बात न सुन पाने पर कई थप्पड़ मारे गए। एक थप्पड़ इतना जोरदार था कि उसका कान फट गया और वह सुन नहीं पा रहा है।

इलाज के बाद भी राहत नहीं
सार्थक के परिजनों ने उसे तुरंत डोंगरगढ़ अस्पताल ले जाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उसे राजनांदगांव और फिर रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कान की क्षति गंभीर है और इलाज लंबा चलेगा।

स्कूल ने उठाए हाथ
जिस शिक्षिका पर आरोप है, उसका नाम प्रियंका सिंह बताया गया है। स्कूल प्रशासन ने केवल एक शो-कॉज नोटिस जारी कर औपचारिकता पूरी कर दी। परिजन जब न्याय की मांग करने स्कूल पहुंचे, तो उन्हें किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं मिली।

बीईओ को दी गई शिकायत, लेकिन कार्रवाई नहीं
सार्थक के माता-पिता ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र कौर गरछा को शिकायत देकर शिक्षिका को स्कूल से हटाने की मांग की है। अधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

Share This Article
Leave a comment