चोरों के हौसले बुलंद, थाने से लैपटॉप चोरी.

Cgdarshan
Cgdarshan 1 Min Read
1 Min Read
Advertisement Carousel

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना परिसर से चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यह घटना 3 जुलाई की रात की है, जब प्रधान आरक्षक नरोत्तम लाटिया ने अपना लैपटॉप टेबल के दराज में रख छोड़ा था। लेकिन अगली सुबह 4 जुलाई को जब वे कार्यालय पहुंचे, तो लैपटॉप गायब मिला। चोरी हुए लैपटॉप में वर्ष 2022 से 2025 तक की अपराध विवेचना से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा था। इसके साथ ही उसमें निजी जानकारियां भी संग्रहित थीं।

जब चोरी की शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर यह मामला उजागर हुआ। वहीं पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है।

Share This Article
Leave a comment