रायपुर बारिश भारी वर्षा के दौर में फिर से लौट आई है। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होते ही बारिश तेज हो गई है।राज्य के बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, अंबिकापुर और दुर्ग जिलों में अगले दो दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।
बीते 24 घंटे में सूरजपुर और बलरामपुर में भारी वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।राजधानी रायपुर में बुधवार को आसमान घिरा रहेगा और एक-दो बार बारिश होने की संभावना है। तापमान अधिकतम 32 और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की संभावना है।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें।