कोंडागांव जिले में जनपद सदस्य के अचानक लापता होने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। फरसगांव जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 की सदस्य रैयमती कोर्राम (उम्र 45 वर्ष) बीते 9 जुलाई से घर से गायब हैं। परिजनों के अनुसार, वह दोपहर 3:30 बजे यह कहकर निकली थीं कि वे इलाज कराने जिला अस्पताल जा रही हैं, लेकिन उसके बाद न तो वे घर लौटीं और न ही उनका कोई पता चल पाया है।
फोन लगातार स्विच ऑफ आने से बढ़ी चिंता
रैयमती कोर्राम का मोबाइल फोन भी उसी दिन से स्विच ऑफ है, जिससे उनके परिजन की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिली। अंततः पति ने फरसगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या पहनकर निकली थीं जनपद सदस्य?
शिकायतकर्ता पति ने बताया कि जब रैयमती घर से निकली थीं, तब उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी और अपने साथ कपड़ों का बैग रखा था। उनके गले में सोने का मंगलसूत्र, कानों में सोने के टॉप्स और नाक में सोने की फूली थी। उनकी कद-काठी करीब 5 फीट है और वे हिंदी, हल्बी और छत्तीसगढ़ी भाषाओं में संवाद कर सकती हैं।
पुलिस जांच में जुटी
फरसगांव थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और हर सुराग को ध्यान में रखा जा रहा है। आस-पास के अस्पतालों और संभावित जगहों पर पूछताछ की जा रही है।
परिजनों की अपील
रैयमती कोर्राम के परिवारजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को उनकी कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। वे किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आभारी रहेंगे।