मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इसी बीच एक बड़ा हादसा तब टल गया जब एक खड़ी बस पर भारी पेड़ गिर गया।
नेशनल हाईवे पर हादसा, बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त
यह घटना पन्ना जिले के डायमंड चौक स्थित नेशनल हाईवे-39 की है, जहां सड़क किनारे खड़ी दादा ट्रेवल्स की बस (MP-35 ZD-2194) पर अचानक एक विशालकाय पेड़ आ गिरा। पेड़ गिरते ही तेज आवाज हुई, जिससे वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए और कुछ समय के लिए ट्रैफिक बाधित रहा।
सवारी न होने से बची जनहानि
सौभाग्य से हादसे के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। इस कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और भारी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों की तत्परता से टला संकट
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। सभी ने राहत कार्य में मदद की और प्रशासन को सूचित किया गया। वर्तमान में, पेड़ को हटाने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।